January 10, 2019

एक ही दिन में

समय बहुत कम है
मेरे पास है सिर्फ एक दिन

एक ही दिन में
खोदना है यह पूरा पहाड़
छानना है पूरा समुंदर और देखना है
पहाड़ का कितना हिस्सा बह गया है समुंदर में नदियों के जरिए

एक ही दिन में
मापना है पूरा आकाश और पूरी पृथ्वी
देखना है आकाश का कितना हिस्सा
उतर आया है पृथ्वी पर धूप के जरिए

एक ही दिन में
पता करना है कौन गायब करता है
बच्चों की मुस्कान आखिर
कौन है वह शाश्वत बहुरुपिया दरिंदा
युगों से जिंदा
देखना है उसे इतनी ईर्ष्या या घृणा क्यों है
बच्चों की मुस्कान से

No comments:

Post a Comment

नवीनतम प्रस्तुति

अवधू, चहुँ दिसि बरसत नोट

अवधू चहुँ दिसि बरसत नोट।  सब झोरी सिलवाय रहै अब खोल - खोल लंगोट। खूब बजावहु ढोल विकासी दिन भर दै दै चोट। रात बैठ नेपथ्य मचावहु गुप - चुप लूट...