काव्य - गोष्ठी

कविता पाठ करते हुए कवि हितेश व्यास 
कविता पाठ करते हुए कवि हितेश व्यास 

             ग़ज़ल-पाठ करते हुए दिलीप दर्श 

 

19 मई 2024 की वो धूपजली दोपहर भी कितनी खुशनुमा और सुकूनदेह लगी थी जब मैं और साहित्यकार हितेश व्यास वरिष्ठ ग़ज़लगो हरेराम समीप से मिलने गए थे। उनके पिंपले निलख, पुणे में स्थित आवास पर एक नातिदीर्घ गोष्ठी हुई. इस दौरान ग़ज़ल, कविता और दोहा का बेहतरीन पाठ हुआ।  गोष्ठी के खूबसूरत पल अविस्मरणीय रहेंगे. 

No comments:

Post a Comment

नवीनतम प्रस्तुति

अवधू, अब हमहूँ चौकन्ना