चकमक चोले में है लिपटी
अंदर क्यों अंधेरी कविता ?
अंदर खाली खाली कविता ,
तुम कहते हो पी ली कविता
मैं भी कहता, खा ली कविता ।
अपनी कहते असली कविता,
खंजडी कविता पैदा होती
जीती बनकर डफली कविता ।
मन से कारोबारी कविता,
झुग्गी - झोपड़ियों की आंखों
की है महल - अटारी कविता ।
किसकी है बिसलेरी कविता ?
किसकी है निम्बोली ताज़ा
किसकी स्ट्राॅबेरी कविता ?
तेरी उड़ती तितली कविता ,
गूंगी से तो बेहतर है कि
बोले कुछ - कुछ तुतली कविता ।
फूंकी और निकाली कविता,
बहरों के जलसों में जाकर
पिटवा आई ताली कविता ।
अंतिम सूखी काठी कविता ,
गोली - बम के आगे जैसे
बेबस टूटी लाठी कविता ।
खाला की फुंकनी भी कविता ,
चौपाटी पर पसरी, चिकनी
बाला की बिकिनी भी कविता ।
जब ले गए सवाली कविता,
मुस्काते वे लौट रहे थे
जब ले गए रुदाली कविता ।
नारे खूब लगाती कविता
ढोल पीटकर जन - गण - मन से
भय और भूख भगाती कविता
संसद में सरकारी कविता ,
सब सुनते हैं जैसे सचमुच
जनहित में है जारी कविता ।
No comments:
Post a Comment